S400 deal: रूस ने नहीं मानी चीन की मांग, भारत को जल्द देगा ये 'अभेद्य कवच' | वनइंडिया हिंदी

2020-06-24 1,310

Chinese government mouthpiece People's Daily attempted to push Beijing's agenda in Moscow's strategic circuit ahead of major developments on Tuesday such as Defence Minister Rajnath Singh's visit to Moscow and EAM Dr S Jaishankar's participation in the Russia-India-China trilateral virtual meet.

लद्दाख में LAC पर भारत और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प के बाद भारत ने अपनी रक्षा आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए कोशिशें तेज कर दी है. चीन के किसी भी चाल को नाकाम करने के लिए बड़े हथियारों को LAC पर तैनात किया जा रहा है. इसी के तहत भारत रूस से जल्द से जल्द S400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम हासिल करना चाहता है ताकि दुश्मन के किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके. राजनाथ सिंह का रूस दौरा इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है.संभावना है कि रूस समय से पहले दुनिया का ये सबसे घातक एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम भारत को दे देगा. इस खबर से चीन बौखला गया है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपुल्स डेली की ओर से एक फेसबुक पोस्ट डाली गई है जो हथियारों के इस सौदे के खिलाफ है. पीपुल्स डेली रूस से अपील की है कि वो कोई भी नया हथियार भारत को ये हथियार नहीं दे. हालांकि रुस ने चीन के इस मांग को दरकिनार कर दिया है.

#S400 #India #China #Russia

Videos similaires